PF Taxation: PF के ब्याज पर Modi सरकार ने क्यों लगाया Tax, जानकर रह जाएंगे हैरान | वनइंडिया हिंदी

2021-02-05 166

As much as Rs 62,500 crore has accumulated as provident fund of some 1.23 lakh high net-worth individuals (HNIs) in the retirement fund corpus, with a staggering Rs 103 crore accumulating in the account of the highest contributor, sources said on Thursday. The Budget 2021-22 has removed the tax exemption status to interest accrued on investments in employees provident fund (EPF) exceeding Rs 2.50 lakh per annum.

इस साल के बजट में केंद्र सरकार ने EPF में सालाना ढाई लाख से अधिक योगदान देने वाले वेतनभोगियों पर टैक्स का प्रावधान किया है. जिसको लेकर सरकार की किरकिरी हो रही थी. आलोचक इसपर मेहनत की कमाई के अंशदान पर भी टैक्स लगाने को अमानवियता तक बता रहे थे. लेकिन अब EPFO ने जो खुलासा किया है उससे आलोचकों की मुंह बंद हो जाएगी.

#EPFOdisclosure #PFtaxation #OneindiaHindi